5:03 pm Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

बदांयू में कल 1 मार्च से केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद

********बदायूं 28 फरवरी। फसल समर्थन मूल्य योजना के तहत जिले में एक मार्च से जिले के सभी केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद होगी। विपणन सहित अन्य एजेंसियां तैयारियां पूरी करने में जुटी हैं। एक मार्च से पंजीकृत किसानों से टोकन सिस्टम से खरीद करते हुए 72 घंटे में भुगतान किया जाएगा।

रबी सीजन में किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य प्रदेश सरकार ने 2,425 रुपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया है। फसल समर्थन मूल्य योजना के तहत कीमत निर्धारित करने के बाद पांच एजेंसी के क्रय केंद्रों को जिला प्रशासन ने स्वीकृति दी है। गेहूं खरीद के लिए शासन से अब तक जिले का लक्ष्य निर्धारित नहीं होने के बावजूद नोडल एजेंसी विपणन शाखा एक मार्च से खरीद शुरू करने की तैयारियों में जुटी है।

सरकार ने किसानों से खरीद के लिए नामित पांच एजेंसियों के क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं की व्यवस्था करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छन्ना, पंखा के साथ छांव, पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था कर नियमानुसार खरीद करने को कहा है।

आधार बेस क्रय व भुगतान की होगी प्रक्रिया
क्रय केंद्रों पर खरीद व्यवस्था को पारदर्शी बनाने तथा बिचौलियों का प्रभाव समाप्त करने के लिए आधार बेस क्रय व भुगतान प्रक्रिया शुरू की गई है। क्रय केंद्रों पर पंजीकृत किसानों को पॉइंट ऑफ परचेज मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी मशीन में दर्ज करने के बाद उत्पादित गेहूं की मात्रा के साथ बैंक डिटेल का सत्यापन होगा। डिटेल सत्यापित होने के बाद केंद्र प्रभारी तौल कराते हुए 72 घंटे के अंदर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।

———————–*—— सोम्य सोनी।