सहसवान पहलवान ढाबे के पास तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराई गई
सहसवान (बदायूं) सहसवान बदायूं मेरठ हाईवे पर पहलवांन ढाबा के पास बदायूं की ओर से एक कार आ रही जिसमें सहसवान फायर स्टेशन के दो पुलिसकर्मी मौजूद थे गाड़ी का अगला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ड्राइवर से टकरा गई दोनों पुलिसकर्मियों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी और जब कर डिवाइडर से टकराई तब एयरबैग भी खुल गए जिससे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है गाड़ी को भी मामूली खरोज
/रविशंकर