बदायूं।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम गुरुपरी विनायक में आयोजित हुआ।जिसका उद्घाटन सुशांत सिंह राठौर ने किया।मेला आयोजक मंडल ने फूल माला पहनाकर श्री राठौर का स्वागत किया।उपरान्त श्री राठौर ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा।कि मेले के आयोजनों से आपस में प्रेम भाव बढ़ता है।मेलों का आयोजन पावन अवसरों पर होना चाहिए।
मेले के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित रहे।
