4:22 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

सेवानिवृत होने पर सीओ-एसआई को दी भावपूर्ण विदाई

सेवानिवृत होने पर सीओ-एसआई को दी भावपूर्ण विदाई

बिल्सी। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र एवं कोतवाली में तैनात एसआई भूदेव सिंह के सेवानिवृत होने की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित एक विदाई समारोह में उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर समेत पुलिस कर्मियों ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर क्षेत्राधिकारी के कार्यों की प्रंशसा की और कहा कि उन्होंने हमेशा ही अपने अधीनस्थों को मार्गदर्शन किया। आम जनता के लिए भी वह हर समय उपलब्ध रहे। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, उघैती एसओ कमलेश मिश्रा, एसआई इंतजार हुसैन, अशोक कुमार, कैलाश चंद्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामसेवक राठौर, इकरार अहमद, अवधेश लड्डा, गोपाल स्वामी, बब्लू सिंह, भानुप्रताप सिंह, अभिषेक गोयल, अरमान आदि मौजूद रहे।