2:49 am Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गांव में कूडा डालने से नाराज़ ग्रामीणों का कांग्रेसियों संग नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन

उझानी बदायूं 27 फरवरी। गांव पटपरागंज में नगर पालिका का कूड़ा-करकट डालने से नाराज़ ग्रामीणों ने आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव के साथ पालिका के एमआरएफ सेंटर पर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। आज सेकडो ग्रामीण महिलाओं संग कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सामने बने एमआरएफ सेंटर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव के नेतृत्व में जा धमके उन्होंने नगर पालिका कू खिलाफ काफी देर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। वही गांव पटपरागंज से डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग की। ज्ञात रहे कि पटपरागंज में कांग्रेस के प्रदेश सचिव के साथ ग्रामीण 14 दिन से सत्याग्रह पर बेठैं है।।