8:49 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

आवारा पशुओं एवं बंदरो से खेतों की सुरक्षा के लिए आसफपुर से पैदल चलकर बिसौली आए

बिसौली- किसान*पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 20 25 को आसफ पुर ब्लाक से 10 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में आवारा पशुओं एवं बंदरों से खेतों की सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी बिसौली को धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन ।तहसील परिसर बिसौली में धरना प्रदर्शन उपस्थित किसानों और कांग्रेस सरकार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने कहा कि रात रात भर जाकर किसान अपने खेतों की रखवाली करते हैं तथा दिन में बंदरों से अपनी फसल की रखवाली करते हैं अगर किसान किसी कारण बस रात में ना पहुंच पाए तो फसल बर्बाद हो जाती है बंदरों के आतंक से गन्ना आलू दलहन तिलहन की फसल नहीं हो पाती तथा आवारा सांडों कि हमले से किसान अयोध्या प्रसाद कश्यप की मौत हो चुकी है तथा कई कृषक घायल हो चुके हैं इसी प्रकार से बंदरों के हमले से भी बच्चे बुजुर्ग माताएं बहने बाहर खाना नहीं बन सकती आय दिन बंदरों के हमले से घायलों के वैक्सीन सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों पर लगवानी पड़ती है ।जनता त्रस्त है गौशालाओं में पशुओं को न रखकर उन्हें छोड़ दिया जाता है हर सप्ताह दून पुर बुध बाजार से 10 12 मवेशी लोग छोड़ कर चले जाते हैं उपरोक्त समस्या का निदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है यदि ऐसा नहीं होता है तो एक सप्ताह के बाद हम समस्त ग्रामीण जन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा ।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता से अनिल कुमार पाठक जी ने की। धरना प्रदर्शन में जय सिंह मौर्य, मुकेश मौर्य, धीरेश कुमार शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सतपाल मौर्य ,टिंकू मौर्य, ललित कुमार मौर्य गुड्डू मौर्य, लेखराज मौर्य, लालता प्रसाद ,फूल माली, भूप नरेश पाली कृष्णपाल पाली, महेंद्र पाल मौर्य ,पप्पू मौर्य, तोताराम मौर्य, राजू मौर्य, नन्हे मौर्य, रोहित मौर्य, श्रीकांत मौर्य, मुकेश मौर्य कमल मौर्य भूरे मौर्य प्रेम शंकर मौर्य ,राजपाल मौर्य ,रामकुमार अनिल विकास मौर्य आदि ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।