9:04 am Saturday , 1 March 2025
BREAKING NEWS

बिसोली – पानी के ओवरहेंड टेंक से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

बिसोली में पानी के ओवरहेंड टेंक से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत।****** बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के कस्बा बिसोली के गांव मोहम्मदपुर मई में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जल जीवन मिशन के तहत बने पानी के ओवरहेड टेंक की रंगाई पुताई कर रहे हरदोई के मजदूर बृह्मपाल 40 की अंसतुलन खोने के कारण गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। जब तक साथी उठाकर हास्पीटल लेकर पहुंचे तब तक बृह्मपाल की मौत हो चुकी थी।