5:21 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

जल निगम ने 6 मीटर की वीवीआईपी सडक सही कर, खोदकर छोड़ी शहर की फुटपाथ व सड़कें

*।***********उझानी बदायूं 27 फरवरी। पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें व फुटपाथ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। शाहजहांपुर जल निगम की यूनिट ने सिर्फ़ 6 मीटर की एक वीवीआईपी सडक पर इंटरलाकिग ईंट लगाकर सही कर दिया है, बाकी शहर की फुटपाथ हो या सड़कें खोदकर छोड दी, दुकानदार खुद सही कर रहे हैं। पिछले दिनों से शाहजहांपुर की जल निगम की टीम ने शहर में पानी की पाइप लाइन डालने को सडक किनारे फुटपाथ व सड़कें खोदने का काम शुरू किया। आलम यह है कि कस्बे में अधिकांश फुटपाथ व सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया। पूरे दिन वाहनों के निकलने से धूल उड़ती है। वही राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
शहर के पंखा रोड, कछला रोड, बदांयू रोड पर पानी की पाइप लाइन डालने के लिए कुछ दिनों पहले खोदाई का कार्य किया गया था। अधिकांश सड़कों की खोदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई। कार्यदायी संस्था की ओर से पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत करना तो दूर फुटपाथों पर मिट्टी के ढेर ऐसे ही छोड दिऐ गये। —————————————— अधिकांश जगह फटी पुरानी पाइप लाईन। पानी के पाइप डालते वक्त जल निगम के कर्मचारियों ने पुरानी पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन पर ध्यान नहीं दिया। मिल कंपाउंड, नारायणगंज, बदायूं रोड अयोध्या गंज, घंटाघर चोराहे सहित कई जगह पुरानी पाइप लाइन फटने से कई मोहल्लों की पेयजलापूर्ति भी बाधित हुई। वही सड़कों पर भी पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा।—————————————— जल निगम ने 6 मीटर के वीवीआईपी रोड पर पाइपलाइन डालने के बाद हाथों हाथ मिट्टी डालकर ऊपर से इंटरलाकिग ईंट लगाकर रेता पड़वा दिया वहीं पूरे शहर की खुदी पडी सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया। लोगों में चर्चा है कि वीवीआईपी व आमजनता को अलग-अलग नियम।———————————– जल निगम की टीम ने सड़कों की खोदाई करते वक्त पानी निकास को बनी नालियों पर भी गोर नहीं किया। कई सड़कों पर नालियां खोदकर छोड दी। जिससे पानी व कीचड़ सड़कों पर बहता रहता है। गंजशहीदा मोहल्ले के नखासा बाजार में मस्जिद के पास खुदी पडी नाली से जमा गंदे पानी से नमाज को जाने वाले नमाजियों को भी दिक्कतों का सामना करना पडता है। लोगों ने जिलाधिकारी से शाहजहांपुर की कार्यदाई संस्था जल निगम टीम को आदेशित करने का अनुरोध किया है कि खुदी पडी फुटपाथ व सड़कों को जल्द सही कराने का जनहित में आदेश दें।————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।