1:43 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के मां संतोषी कृपा मंदिर के गेट पर लगे कूड़े के ढेर, श्रृद्धालुओं में रोष

।****** उझानी बदायूं 27 फरवरी। कछला रोड स्थित मां संतोषी कृपा मंदिर पर नियमित सफाई ना होने से गेट पर कूड़ा-करकट जमा रहने से दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं में रोष है। श्रृद्धालुओं में रामकिशन व राधेश्याम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर नगर के सभी मंदिरों पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई कर चूना डलवाया गया। लेकिन मां संतोषी कृपा मंदिर पर चूना डालना तो दूर, गेट पर जमा गंदगी तक साफ नहीं की गई। बताते हैं कि चार दिन पहले बारिश होने से मंदिर के सामने जलभराव होने से कीचड जमा हो गई। ख़बरें प्रसारित होने पर पानी का निकास तो कर दिया गया। मगर कीचड को नहीं उठाया गया। मंदिर के प्रबंधक संजय कुमार मित्तल ने बताया कि नगर पालिका को मौखिक सूचना दे दी गई है। लेकिन कर्मचारियों ने गोर नहीं किया।———————– कछला रोड पर नाला बनने पर दूर होगी जलभराव की समस्या। बताते हैं कि बरसात के दिनों में कृषि विज्ञान केन्द्र व मंदिर के आसपास नाली नीचे होने से पानी जमा हो जाता है , अगर नाला बन जाऐ तो समस्या का समाधान हो सकता है।———–+———— राजेश वार्ष्णेय एमके।