6:35 am Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देव प्रतिमाओं को कराया नगर भ्रमण

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देव प्रतिमाओं को कराया नगर भ्रमण

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित शनिदेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग और शनिदेव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में गाजेबाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिलाओं ने अबीर-गुलाल की बौछारों के साथ मधुर धार्मिक धुनों पर झूमती नजर आई। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने देव प्रतिमाओं की आरती उतारी। भ्रमण के बाद विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की कराई गई। मंदिर में विद्वानों ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान कराए। जिसमें श्याम बिहारी वाष्र्णेय, उत्कर्ष वाष्र्णेय, लवकुश सोमानी, अजय प्रताप सिंह, देवपाल वाष्र्णेय, जयप्रकाश ओझा, भवानी शंकर, मोहित माहेश्वरी, पंकज गुप्ता, राजू शर्मा, लोकेश, अरविंद तोमर, आशुतोष माहेश्वरी, दीपक चौहान, डा,ध्रुव माहेश्वरी, आदित्य माहेश्वरी, भुवनित, प्रशांत आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।