3:08 am Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

केवल खुराना (आई जी उत्तराखंड) के आकस्मिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज दिनांक 24 2:25 को श्री राजेंद्र अनेजा महासचिव पंजाबी समाज सेवा समिति बदायूं के अध्यक्षता में होटल फोर लीफ अपने सभी सहयोगी पदाधिकारी एवं समाज सदस्यों के साथ एक शोक सभा का आयोजन किया गया
जिसमें बदायूं के समाजसेवी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना के जेष्ठ पुत्र श्री केवल खुराना (आई जी उत्तराखंड) के आकस्मिक निधन से पुरा बदायूं स्तब्ध है वह बदायूं के लाल तो थे ही *बदायूं रत्न* भी थे ऐसी शख्सियत का निधन समाज के लिए अत्यंत अपूरणीय एवं अत्यंत पीड़ा दायक क्षति है
हम सब लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में वास दें तथा परिवार को इस समय हुए दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें
दुख की इस घड़ी में पूरा पंजाबी समाज खुराना परिवार के साथ है
श्रद्धांजलि सभा का संचालन गुरदीप सिंह ने किया पंजाबी समाज के संरक्षक सुशील ढींगरा सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डी के चड्डा पंजाबियों के स्तंभ श्री ज्योति मेंहदीरत्ता अनिल जटवानी हरीश बजाज जगजीत वोहरा विकास आहूजा मोनू मिनोचा तनुज आहूजा अमित गांधी राजेश ढींगरा रुपिंदर लंबा नवनीत सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे

राजेंद्र अनेजा
महासचिव
पंजाबी समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड बदायूं