12:56 am Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी अढौली में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

उझानी बदांयू 26 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली में अभिषेक की पत्नी मंजू 21 की आज दोपहर संदिग्धावस्था में मौत हो गई । गांव बरामालदेव से सूचना पर आऐ मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को सोंपी तहरीर में बरामालदेव निवासी हरविलास ने लिखा है कि उसने अपनी बेटी मंजू की शादी डेढ साल पहले अढौली के अभिषेक पुत्र नन्हे से की। शुरू से ही बुलेटमोटरसाईकिल व नकदी की मांग को मारपीट करने लगे। आज शाम चार बजे गांव वालों की सूचना पर पहुंचे तो बेटी चारपाई पर मृत अवस्था में पडी है। उसके गले पर चोटों के निशान हैं। लगता है गला दबाकर पति, पिता व सास अजयवती ने उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मंजू के शव को कब्जे में लेकर पीएम को बदायूं भेज दिया है।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।