डी.पी. ( स्नातकोत्तर ) महाविद्यालय सहसवान ( बदायूँ ) के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निशान्त असीम ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं।
सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में संजीव यादव ने प्रथम, निर्दोष ने द्वितीय एवं प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सौ मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में शोभा ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय व अरीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक छात्र वर्ग में मुहम्मद उजैर अख्तर ने प्रथम, रहबर अली ने द्वतीय व शैलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक छात्रा वर्ग में सुनीता ने प्रथम, आरती ने द्वितीय और शोभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आठ सौ छात्र वर्ग में संजीव कुमार ने प्रथम, सर्वेन्द्र यादव ने द्वितीय और राकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्रप्त किया।
आठ सौ मीटर छात्रा वर्ग में नीतू सागर ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय तथा सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक छात्र वर्ग में समीर अहमद ने प्रथम, शैलेश ने द्वितीय और मोहम्मद आरिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक छात्रा वर्ग में नीता सागर ने प्रथम, शोभा यादव ने द्वितीय व सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हैम्बर फेंक छात्रा वर्ग में सुनीता यादव ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय तथा शोभा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हैम्बर फेंक छात्र वर्ग में मुहम्मद उजैर, शैलेश ने द्वितीय और आरिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चार सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में संजीव ने प्रथम, सन्तोष ने द्वितीय व निर्दोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चार सौ मीटर छात्रा वर्ग में नीतू सागर ने प्रथम, योगिता ने द्वितीय व रहीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रो. देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के कुशल निर्देशन में समस्त खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।
इस प्रतियोगिता में डॉ. नीलोफ़र खान, दिव्यांश सक्सेना, मोहित भारद्वाज, नितिन माहेश्वरी, सुरजन यादव, डॉ. एम.के.सिंह, विनोद यादव, निक्की माहेश्वरी, ज्ञानेंद्र कश्यप, हरीश राठौर, डॉ. एम.पी.सिंह, मेहनाज़ नक़वी, वन्दना माहेश्वरी आदि का विशेष योगदान रहा।
अतिथि के रूप में धर्मेंद्र यादव व आकाश कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व चैंपियन पुष्पा ने मशाल हाथ में लेकर क्रीड़ा स्थल का चक्कर लगाया।
कार्यक्रम का संचालन अनुष्का माहेश्वरी ने किया।