11:30 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

समाजवादी पार्टी के नेता,संसद समाजवादी पार्टी के नेता,संसद में मुख्य सचेतक व सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव कल कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करेंगे

समाजवादी पार्टी के नेता,संसद में मुख्य सचेतक व सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव कल दिनांक 27 फरवरी 2025 को अपरान्ह 01:00 बजे जनपद बदायूँ की विधानसभा बिसौली के मन्नूनगर चौराहा,बिलारी रोड, श्यामपुर स्थित गोमती करन कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करेंगे,तत्पश्चात वहां आयोजित एक किसान सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित होंगे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।