9:42 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

श्याम मोहन स्वीट्स ‌के नये रेस्टोरेंट का केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया उदघाटन

।****-** उझानी बदांयू 26 फरवरी। स्टेशन रोड स्थित श्याम मोहन स्वीट्स के नऐ प्रतिष्ठान श्याम मोहन रेस्टोरेंट का आज शाम केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने उदधाटन किया। श्री वर्मा के पहुंचने पर रेस्टोरेंट के स्वामी श्याम वार्ष्णेय,मोहन वार्ष्णेय व सोनू वार्ष्णेय ने फूल मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री के रिविन काटते ही मोजूद लोगों ने श्याम -मोहन वार्ष्णेय को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, शंकर गुप्ता, केशव गर्ग, सुनील सचदेवा, अभिषेक वार्ष्णेय, प्रदीप शर्मा, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।