9:23 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी कछला से जल लेकर आ रहे युवकों की बाइक टच होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मुर्गा बनाकर पीटा, मोबाइल छीनने का आरोप

******* उझानी बदांयू 26 फरवरी। बिल्सी थाने के गांव नगला तरऊ के कछला से जल लेकर अपने घर वापस जा रहे तीन युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामयखेडा निवासी युवकों से बाइक टच होने से गुस्साए युवकों ने ग्रामीणों संग नंगा कर मुर्गा बनाकर पिटाई करने व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को दो युवकों व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ तहरीर सोंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तीनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण कराया है। नगला तरऊ निवासी शिवा पुत्र राजकुमार ने कोतवाली पुलिस को सोपी तहरीर में लिखा है कि वह गांव के अमित व हर्षित के साथ बाइक से आज जलाभिषेक करने को कछला गंगा घाट से जल भरकर बीती रात 11 बजे वापस अपने गांव लोटकर जा रहे थे। गांव बरामयखेडा पर गांव के पास मिलन व बिट्टू से हमारी बाइक टच हो गई। इसी से गुस्साए युवकों ने दर्जनों ग्रामीणों संग हमारे कपड़े उतारकर मुर्गा बनाकर जबरदस्त पिटाई की व हमारे मोबाइल भी छीन लिऐ। आज दोपहर पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को आपबीती बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया है।———————– राजेश वार्ष्णेय एमके।