6:22 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी- कछला घाट पर रही श्रृद्धालुओं की भीड

।******** उझानी बदायूं 26 फरवरी। आज महाशिवरात्रि पर कछला गंगा घाट भी कांवड़ियों व स्नानार्थियों की भीड़ से गुलजार रहा। श्रृद्धालुओं ने हर-हर गंगे बम-बम भोले के जयकारों संग डुबकी लगाई। वही गंगाजल लाकर शिवालयों पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वेसे तो कछला का भागीरथी घाट कई दिनों से कांवड़ियों की आवाजाही से गुलजार रहा, मगर कल रात से श्रृद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर गंगा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढाकर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वही प्रसाद का भोग लगाकर कन्याओं व पुरोहितों को दान-दक्षिणा भेंट की। घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।