5:07 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी में हेड कांस्टेबिल अनुपम- बलराम की सूझबूझ से बचा कांवड़ियों से होने वाला बवाल

।********* उझानी बदायूं 26 फरवरी। बीती रात सब्जी मंडी के आंबेडकर पार्क के सामने पिक-अप चालक व कांवड़ियों का बिवाद कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अनुपम-बलराम की जोड़ी ने बचा लिया। उन्होंने बामुश्किल कांवड़ियों के चंगुल से चालक को बचाने के साथ ही मान-मनौव्वल कर कछला से दूसरी कांवड लाने की कहकर कांवड़ियों का ग़ुस्सा शांत कर दिया। वर्ना हालात बैकाबू होने में कोई कसर नहीं बची थी। ज्ञात रहे कल रात 8 बजे कश्यप पुलिया पर पीलीभीत के कांवड़ियों की टोली से नगर निवासी एक पिकअप चालक की गाड़ी टच हो गई। जिससे कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ियों ने भाग कर सब्जी मंडी पर पिक-अप को मय चालक पकड लिया ओर मारपीट शुरू कर दी। पिक-अप का शीशा व लाईटें तोड दी। बताते हैं कि चालक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। सबसे पहले चीता मोबाइल पर सवार हेड कांस्टेबिल अनुपम व बलराम पहुंचे। उन्होंने बामुश्किल कांवड़ियों को समझा-बुझाकर चालक को छुड़ाया। वही काफी देर समझाने के बाद कछला से दूसरी कांवड लाने की कहकर कांवड़ियों का ग़ुस्सा शांत किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांवड़ियों की तोड़फोड़ व पिकअप चालक की मारपीट देख सब्जी मंडी में भगदड़ जेसे हालात हो गये। मगर बलराम व अनुपम ने हिम्मत दिखाते हुए हालात पर काबू पाया। इसकी आज नगर में चर्चाएं हो रही है।———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।