आपको अपनी राशि मालूम हो तो राशियों के मुताबिक भोले बाबा को प्रसन्न करें।1माला जप नीचे दिए गए राशि मंत्रो के अनुसार करे।
मेष – ऊॅ मंगलाय नमः का जप करें एंव मीठे जल से अभिषेक करें।
वृष – ऊॅ तेजोनिधाय नमः का जप करें तथा दही से अभिषेक करें।
मिथुन – ऊॅ वागीशाय नमः का उच्चारण करें एंव बिल्प पत्र, भाॅग, धतूरा आदि चढ़ायें।
कर्क – ऊॅ सोमाय नमः का जप करें व दूध व मिश्री मिलाकर आभिषेक करें।
सिंह – ऊॅ बभ्रवे नमः मन्त्र का उच्चारण करके जल से अभिषेक करें।
कन्या – ऊॅ जीवाय नमः मन्त्र का जाप करें एंव कुशा व दूर्वा चढ़ायें।
तुला – ऊॅ भूमिपुत्राय नमः का उच्चारण करते हुये दूध से अभिषेक करें।
वृश्चिक – ऊॅ महीप्रियाय नमः का जप करते हुये गन्ने के रस से अभिषेक करें।
धनु -ऊॅ भुजाय नमः का उच्चारण करें तथा कनेर का फूल व धतूरा चढ़ायें।
मकर – ऊॅ गंगाधराय नमः मन्त्र का जप करते हुये बिल्पपत्र व शमी की पतियाॅ चढ़ायें।
कुम्भ – ऊॅ नीलकमलाय नमः का जप करें तथा रूद्राष्टक का पाठ करें।
मीन – ऊॅ भास्कराय नमः मन्त्र का उच्चारण करते हुये दूध, दही, घी आदि से अभिषेक करें।
राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य