बदायूं। आज बदायूं क्लब बदायूं में बदायूं के मूल निवासी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत आईपीएस अधिकारी केवल खुराना जो उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आई पी एस अधिकारी थे जिनके आकस्मिक निधन पर बदायूं क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष ने कहा कि भईया केवल खुराना अपने व्यक्तित्व, कृतित्व से सदैव युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहेंगे और युगों युगों तक उनका नाम बदायूं के जनमानस के स्मृति पटल पर अंकित रहेगा। डॉ राम बहादुर व्यथित ने काव्य पंक्ति के द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि दी। डॉ नरेंद्र गरल ने कहा कि केवल खुराना प्रकाश पुंज के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। डॉ एस के गुप्ता ने कहा कि केवल तुम केवल अपने परिवार की ही नहीं बल्कि बदायूं क्लब की शान थे।आचार्य गुरचरण मिश्र ने बताया कि केवल एक अनुशासित विद्यार्थी होने के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। वह हमेशा सबके दिलों में जीवित रहेंगे।इसके साथ ही विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यो ने पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस दुःखद शोक संवेदना में डॉ सी के जैन, डॉ सोन रूपा विशाल,दीपक सक्सेना,मनीष सिंघल,संजय रस्तोगी,विशाल रस्तोगी,नरेश चंद्र शंखधर,सुमित मिश्रा, रुपिंदर लाम्बा, डॉ अरिहंत जैन, सुनील वार्ष्णेय, डॉ भास्कर शर्मा, नितिन अग्रवाल, आयुष भारद्वाज, राहुल चोबे, विनीत शर्मा, अनिल शर्मा,पंकज शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, अमित गांधी, जगमोहन आहूजा,हामिद अली राजपूत, शमसुद्दीन शम्स, अभिषेक अनंत,अरुण अग्निहोत्री आदि दर्जनों लोगो ने शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।