12:27 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

ग्राम प्रधान पर सरकारी धन में बडा घोटाला करने का आरोप

विकास कार्य के लिए आया सरकारी धन संबिधियों के खातों में कराया ट्रांसफर

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना

कुंवर गांव ।ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का घोटाले के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि आसफपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिसनहारी में डीपीआरओ,प्रधान ,सचिव के खिलाफ सरकारी धन के गबन करने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है ।उसके बाद भी ग्राम पंचायतों में सरकारी धन के घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत यूसुफ नगर का है । जहां प्रधान द्वारा सगे संबंधियों के खातों में पैसा डलवा लिया है ।जहां ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का पैसा प्रधान ने सचिव से मिलकर अपने सगे संबंधियों के खातों में डलवा लिया जिसमें होली चौक पर मिट्टी कार्य व नाली निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला किया गया है वहीं ग्राम पंचायत में सफाई व स्वच्छता पर खर्च का पैसा सगे संबंधियों के खातों में लिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा पैसा मुस्तकीम नाम के व्यक्ति के खाते में डलवाया गया है जो अधिकांश भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है ।जिसके खाते में होली चौक पर मिट्टी कार्य , पार्क की चारदीवारी , संविलियन विद्यालय में टाइल्स कार्य लेवर का पैसा ,पुलिया निर्माण कार्य का लेवर का पैसा मुस्तकीम नाम के व्यक्ति के खाते में लिया गया है वहीं गायों के लिए चारे का पैसा भी इसी खाते में लिया गया है । मुस्तकीम के खाते में लगभग दो लाख से अधिक रुपया डलवाया गया है ।ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के साथ खातों में लिया गया सरकारी धन के बिल वाउचर की छायाप्रतियां भी संलग्न की है ।शिकायतकर्ता यूसुफ नगर के ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पति हैं ।