थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित पिता ने एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र ।
कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव ।पूरा मामला थाना कुंवर गांव क्षेत्र गांव दुगरैय्या का है दुगरैय्या निवासी फूल सिंह पुत्र डोरी लाल ने मंगलवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि घटना 9 फरवरी की रात की है जहां गाँव के मुन्शी लाल पुत्र ख्यालीराम के यहाँ बेटी की बारात ग्राम भानपुर थाना थाना बिसौली से आयी थी। बारात में भानपुर से गुण्डा तत्व के बदमाश प्रवृति के टिंकू पुत्र रूपराम, नन्हे पुत्र दुर्गपाल, प्रमोद पुत्र सुरेन्द्र, धीरेन्द्र पुत्र नरायन, विशाल पुत्र महेन्द्र, मोनू पुत्र जगदीश, मनवीर पुत्र बुद्धी,आए थे जहां किसी बात पर पीड़ित पिता के नाती अभय से झगड़ा हो गया ।इस दौरान सभी ने बेटा सोमवीर व नाती अभय पुत्र मुनेन्द्र को एकराय होकर गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए पकड़ लिया। दोनों के विरोध करने पर सभी आरोपियों ने जान से मारने की नियत से मारा पीटा तथा जवरिया ईको गाड़ी में डालकर ले जाने लगे जहां गांव के अजय कुमार पुत्र वहोरन लाल, उदयवीर पुत्र खेतलराम व अन्य बहुत से लोगो ने सोमवीर व अभय को छुडाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आरोपी दोनो के हाथ पकड़कर गाड़ी के पीछे खदेड़ते हुए ले गये, और लगभग 2 किलोमीटर की दूरी ललेई के पास मरा जान कर फेक कर चले गए।इस दौरान सोमवीर की जेब से छः हजार रूपये व अभय की जेब में चार हजार रूपये भी आरोपियों ने निकाल लिए जब परिवार के लोग पीछा करते हुए गये तो अभय व सोमवीर ललेई गाँव के पास रास्ते में खून से लथपत बेहोशी हालात में पड़े थे । फूलसिंह ने डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस ने आकर एम्बुलेंस की मदद से दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।