9:27 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

विद्यालयों में भोजन तैयार करने वाली रसोईया, साक्षात अन्नपूर्णा – महेश चंद्र सक्सेना

बदायूं : स्काउट भवन पर प्रशिक्षण केंद्र पर पीएम पोषण योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 30 रसोइयों ने प्रतिभा किया। सलारपुर ब्लाक की गीता देवी सर्वश्रेष्ठ रहीं।
मुख्य अतिथि रजनी मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोईया बच्चों को बहुत लगन और निष्ठा से बच्चों को स्वादिष्ट भोजन तैयार करती हैं। साक्षात अन्नपूर्णा है।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रसोइयों द्वारा बना गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन बच्चे ग्रहण करते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि रसोइयों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उसे जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करती हैं।
जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि प्रतिभागिता से रसोइयों में एक नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह का संचार होगा। जिला आयुक्त खाद्य सीएल यादव, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजाद कुमार, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी सुधा सिंह, प्रवक्ता गृह विज्ञान शहनाज बानो ने भोजन की गुणवत्ता को देखा। प्रतियोगिता में सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिगोई की रसोईया गीता देवी प्रथम, सहसवान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद की मुन्नी देवी द्वितीय और नगर क्षेत्र उझानी के प्राथमिक विद्यालय दयानंद की गीता देवी तृतीय स्थान पर रहीं।
अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार विजेता को तीन हजार पांच सौ रुपये, द्वितीय को दो हजार पांच सौ रुपये, तृतीय को एक हजार पांच सौ रुपये की धनराशि, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
डा. पंकज शर्मा ने बताया प्रत्येक रसोईया को तीन सौ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
मिड-डे मील की जिला समन्वयक हिना खान ने आभार व्यक्त किया। संचालन एआरपी फरहत हुसैन ने किया।
इस मौके पर डीओसी असरार अहमद, डीटीसी पूर्वी सक्सेना, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव शर्मा, डा.पंकज शर्मा, राहुल कुमार, आशीष शर्मा, सुखदेश, अनंग पाल सिंह, इलियास अहमद, सरिता चौहान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।