9:50 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

आर के एम पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिक समारोह आयोजित

आर के एम पब्लिक स्कूल महल दरवाजा शहबाजपुर सहसवान में भव्य वार्षिक समारोह आयोजित

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

सहसवान (बदायूं) आर के एम पब्लिक स्कूल, महल दरवाजा शाहबाजपुर सहसवान में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहाना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र सक्सेना (डायरेक्टर प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान) विशिष्ट अतिथि राम सहाय बिंद (प्रधानाचार्य प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान) ने शिरकत की और अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने
शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति समाज और देश की उन्नति में योगदान दे सकता है। स्कूल के प्रबंधक फरीद अहमद ने अपने संदेश में कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है, हर घर में शिक्षित और साक्षर व्यक्ति होना आवश्यक है। विद्यालय का प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी न केवल शिक्षित बने, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में भी सक्षम हो।” विद्यालय की प्रिंसिपल नोकरा खानम ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर काशिफ अली खान,बबलू सलमानी,विक्की महेश्वरी,जमाल अनवर,आसिफ,गौरव,राहुल,कामिल,वसीम,हाफिज नदीम,शिशर गुप्ता,आफताब, नाजिम,उवैस,दिलीप कुमार अकरम,मुबीन सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों में पुरस्कार पाकर उत्साह और खुशी का माहौल था। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की मेहनत से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों की भी विशेष भागीदारी रही, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाइयां दी गई।

/रविशंकर