9:41 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

चौथे दिन नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा एनएसएस शिविर

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में संचालित एनएसएस की अंबेडकर इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन अपने अभिगृहीत गांव रसूलपुर बिलहरी में नारी सशक्तिकरण दिवस आयोजित कर महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने डोर टू डोर जन संपर्क कर नारी सशक्तिकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि कहा कि नारी सशक्तिकरण के द्वारा ही कोई राष्ट्र अपनी शक्ति में वृद्धि कर सकता है। मुख्य वक्ता वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता ने कहा कि जिस देश में नारी की सुरक्षा और सम्मान नहीं है वह देश प्रत्येक स्तर पर पिछड़ेपन का शिकार है। डॉ प्रियंका सिंह ने कहा कि हमें महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित रखते हुए ही आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। संगोष्ठी का संचालन इशराक अहमद तथा आभार ज्ञापन निखिल सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार , अर्चना ,शीतल, संध्या, अनामिका मिश्रा, श्रुति ,रजनी वर्मा , ज्योति कुमारी ,गायत्री , सेजल, विपिन कुमार, नंदिनी, मोहनलाल,राजेश कुमार, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।