वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण।
महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव व अद्यावधिक रखने के दिए निर्देश।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को किया गया पुरूष्कृत
निरीक्षण पूर्ण कर समस्त शाखा प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 25.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर बारी-बारी विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों जिनमें वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, एलआईयू, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, मॉनिटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, फील्ड यूनिट जनसूचना कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तथा महोदय द्वारा विभिन्न शाखाओं के अभिलेखो का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालयों में किये जा रहे कार्य के संबंध में पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर जानकरी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उ0प्र0 सरकार के दिशा- निर्देशों का पालन करने हेतु तथा पुलिस कार्यालय में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ उचित व्यवहार कर उनकी समस्या सुनकर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर / उझानी श्री शक्ति सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा विभिन्न कार्यालयों मे अभिलेखों का उचित रख-रखाव एवं अद्यावतिक करने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगण की प्रशंसा करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत किया गया जो निम्नवत् है।– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के वाचक कार्यालय मे नियुक्त उर्दू अनुवादक मौ0 फुरकान अहमद, हे0का0 529 विनोद कुमार, हे0का0 483 मौ0 सुहेल, हे0का0 728 आशीष कुमार, आरक्षी 928 रविन्द्र वीर सिंह, आरक्षी 855 मोहित कुमार, आरक्षी 530 शिवम तोमर को 250-250 रूपये , अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पेशी कार्यालय में हेड पेशी आशीष कुमार एवं आरक्षी हरिओम को 250-250 रूपये, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पेशी कार्यालय में हेड पेशी बाबू सिंह राणा एवं उर्दू अनुवादक असजद कदीर को 250-250 रूपये, क्षेत्राधिकारी नगर के गोपनीय कार्यालय मे हे0का0 प्रमोद, आरक्षी सोमवीर, आरक्षी नरेश कुमार को 250-250 रूपये, क्षेत्राधिकारी उझानी के गोपनीय कार्यालय मे उर्दू अनुवादक अवसार सिद्दीकी खां को 1000 रूपये एवं आरक्षी देव दीपक को 500 रूपये, फील्ड यूनिट के प्रभारी उ0नि0 श्री संजय यादव को 500 रूपये, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के हे0का0 सुशील कुमार को 500 रूपये तथा सीसीटीएनएस कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर (A.S.I) ज्ञान, कम्प्यूटर आपरेटर (A.S.I) प्रवीण कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर शारिक को 250-250 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।