9:47 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने इंटरलाकिंग व हॉटमिम्स सडकों का उदघाटन किया

.
पालिकाध्यक्ष ने करीब 16 लाख की सड़के जनता को समर्पित की, कहा विकास कार्य तेज गति से कराए जाएंगे

बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज शहर के सिविल लाइन में इन्द्रा चौक स्टेशन रोड पर चर्च कम्पाउण्ड सड़क व नाली निर्माण, इंटरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं बरेली बदायूँ मेन रोड पर नाहर खॉ सराय कब्रिस्तान से पानी की टंकी होते हुए रिजवान के फाटक तक हॉटमिक्स द्वारा सुधार कार्य का उदाघाटन किया।

नगर पालिका ने करीब 16 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया है। पालिकाध्यक्ष ने आज उदघाटन करके इस सडक को जनता को समर्पित किया है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि अच्छी सड़कें नगर के विकास का आईना होती हैं। नगर के प्रत्येक वार्डों में नागरिकों की मांग के अनुसार जर्जर सड़कों व नालियों का जीर्णोद्वार विकास कार्य कराया जा रहा है। स्टील लाइट, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी एवं सड़कों का निर्माण हो रहा है।

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अपने अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास कर रही है। लोकार्पण में सभासद ममता, जया साहू, अरविन्द राठोर यूनुस अल्वी, हाजी अलाउद्दीन, समीर अन्सारी, नवाब शाए, गुलाब शाह, नूर राजा, अफसर अली खाँ, अखलाक खॉ, इज्जत अली, आसिम मशकूर, मिवकी चन्द, नानू नवीन मैसी अनिल मेसी, आयुष मैसी, श्यामपाल सिंह, एच एफ चन्द आदि मौजूद रहे।