9:25 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर में महा शिवरात्रि पर्व

………….. महा शिवरात्रि पर्व ……………

दिनांक – 26 फरवरी बुधवार
समय – रात्रि 9 बजे से
स्थान – श्री रघुनाथ जी मंदिर

महाशिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन रात भर जागकर शिव और उनकी शक्ति माता पार्वती की आराधना करने से भक्तों पर शिव और मां पार्वती की विशेष कृपा होती है. महाशिवरात्रि का रात्रि जागरण से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं।

इस पावन अवसर पर श्री रघुनाथ जी मंदिर पंजाबी मंदिर बदांयू में पूज्य संत श्री अयोध्या दास महाराज जी के सानिध्य में शिवरात्रि महापर्व पर भोले नाथ जी के संकीर्तन का आयोजन 26 फरवरी बुधवार को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है उपरांत भोलेनाथ जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

सभी भक्तगणों से अनुरोध है कि समय से पहुंच भोलेनाथ जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करें।