जिलाधिकारी बदायूँ, श्रीमति निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया
आज दिनांक 25.02.2025 को जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमति निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कल दिनांक 26.02.2025 को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/कांवड़ियो की सुगमता हेतु यातायात की सुचारू व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य व्यवथा सुनिश्चित कराने हेतु की गई तैयारियो का जायजा लिया गया। पर्व को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने हेतु थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत कछला गंगा घाट, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिरूआवाड़ी मंदिर, थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत गौरी शंकर मंदिर एवं नंगला शर्की मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी उझानी, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मौजूद रहे।