10:07 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

26 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से सुनेंगे षट्वदन शंखधार की कविता

बदायूं के युवा कवि षट्वदन शंखधार ने अभी फिलहाल फरवरी माह में अपनी रिकार्डिंग रामपुर आकाशवाणी केंद्र पर कराई थी अब उनकी कविता 26 फरवरी को सुबह 6.00बजे प्रसारण की जायेगी|षट्वदन शंखधार ने इससे पहले भी आकाशवाणी रामपुर/लखनऊ दूरदर्शन/साहित्य आजतक जैसे प्लेटफार्म पर अपना काव्य पाठ किया है वे हमेशा अपनी कविताओं से बदायूं का प्रदेश में नेतृत्व करते हैं वो एक संचालक और संयोजक भी उनकी एक किताब साहित्य के प्रकाश पुंज भी प्रकाशित हो चुकी है जिसका उनके द्वारा संपादन किया गया है षट्वदन शंखधार समाज में फैली विसंगतियों पर अपनी कविता के माध्यम से प्रहार करते है उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी साथियों ने उनको बधाई दी है| जिसमें काशीनाथ वर्मा,डां सुरेश चंद्र, प्रदीप दुबे,अशोक दुबे, पीयूष वर्मा,पवन शंखधार, रमेश चंद्र शंखधार, रचना शंखधार,प्रणव मिश्रा रूद्राक्ष उपाध्याय आदि बधाई दी|