6:53 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी की बीओबी मिनी शाखा से चोरी -12 दिन बाद भी 3.56 लाख की चोरी का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा

।*********** उझानी बदायूं 25 फरवरी ।
नगर के घंटाघर मार्केट सिथ्ति बैंक आफ बड़ौदा के जन-सेवा केन्द्र पर 12 दिन पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया, चोर का चेहरा सामने होने के बाद भी पुलिस की तीन टीमें चोर को आज तक पकड़ना तो दूर पता भी ना जान सकी। पुलिस की कार्यप्रणाली से दुकानदारों में रोष व्याप्त है । ———————————————- कोतवाली पुलिस ने पिछली घटना से नहीं लिया सबक — 28 जनवरी को लालमन की पुलिया पर सुबोध उपाध्यक्ष की एसबीआई की मिनी शाखा में भी अज्ञात चोर ने रात में उपर से आकर 3500 रू की नकदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने चोर को तलाशना तो दूर पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। कोतवाली पुलिस की सुस्ती व चोर की चुस्ती का नतीजा रहा कि चोर ने 15 दिन बाद मनोज गोयल की घंटाघर मार्केट में बीओबी की मिनी शाखा के शटर को सब्बल से उडाकर 3.56 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगर पिछली घटना से पुलिस ने सबक लिया होता थोड़ी तत्परता दिखाई होती चोर को तलाशा होता तो शायद यह घटना ना होती। ———————————————— एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम व पुलिस की टीम सहित तीन टीमों का गठन किया। चोर का चेहरा सीसीटीवी में साफ नजर आता है फिर भी तीनों टीम के हाथ खाली है, हां कोतवाली पुलिस ने चोर के पोस्टर छपवाकर गली-गली चिपका कर इतिश्री कर ली है।—————————————— तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में दर्जनों छोटी बड़ी चोरियां हुई जीडी की शोभा बढाई, खुलासा किसी का ना हो सका। नऐ इंस्पेक्टर नीरज मलिक से जनमानस को आशाएं बंधी कि निज़ाम बदला तो हालात बदलेंगे मगर लगता नहीं जैसा है वैसा ही चलता रहेगा।—————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।