6:43 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

27 फरवरी को दमयन्ती राज महाविद्यालय बिसौली में लगेगा रोजगार मेला

बदायूँ: 25 फरवरी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी 2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू के तत्वाधान में दमयन्ती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की प्रसिद्व 10 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियों में लगभग 800 पद रिक्त हैंं। समस्त अभ्यर्थियों अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।
उन्होंने बताया कि एस0आई0एस0 सिक्योरिटी इन्टेलीजेन्स प्रा0लि0, जे0पी0पी0मैनेजमेन्ट मार्केटिंग प्रा0लि0, दुस्की स्टालन एजूकेशन एण्ड टेनिंग सर्विस प्रा0लि0, धनवर्षा वायोप्लानटेक प्रा0लि0, मैसर्स इलैक्ट्रीकल एण्ड मैनेजमेन्ट इटरप्राइजेज प्रा0लि0, होली हर्वस प्रा0लि0,एस0एन0स्टाफिंग सॉल्यूशन प्रा0लि0, हैड लाइन डिजिटल फयूचर कन्टोल इन्डिया प्रा0लि0, एल0जी0इलैक्ट्रानिक्स इन्डिया प्रा0लि0, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0, भारतीय जीवन बीमा निगम बदायॅॅू प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियों में लगभग 800 पद रिक्त हैंं। इन कम्पनियों में शिक्षित युवक -युवतियों के लिए हाईस्कूल से परास्नातक आई0टी0 आई0, जी0टी0आई0 आदि शिक्षित बेरोजगारांे ंके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
—- सौम्य सोनी