1:12 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

दरगाह हजरत मज़ाक मियाँ साहब पर उर्स की महफिल में मची कब्बाली की धूम

कुल शरीफ की फातेहा में मांगी गई वतन व कौम की सलामती की दुआयें

बदायूँ। शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित ख्वाजगाने चिश्त दरगाह हजरत मज़ाक मियां रहमतुल्लाह अलैहे पर हजरत मौलवी सय्यद शाह अब्दुल अली रहमतुल्लाह अलैहे का 197वां उर्स मुबारक व हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद ईसार अली मियां रहमतुल्लाह अलैहे का 67वीं महफिलें नियाज का एहतमाम किया गया।
दरगाह के सज्जादानशीन हजरत मौलवी ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद इख्तियार अली चा मियां साहब व हजरत मौलवी सय्यद शाह मौहम्मद आसार अली की सरपरस्ती में हजरत मज़ाक मियां साहब की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत मौलवी सय्यद शाह अब्दुल अली रहमतुल्लाह अलैहे का 197वां सालाना उर्स मनाया गया साथ ही हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद ईसार अली साहब की 67वीं नियाज शरीफ की महफिल सजाई गई।
उर्स की महफिल का आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत महफिलें कुरआन ख्वानी से किया गया बाद नमाज़ जोहर महफिलें समां बाद नमाज़ असर कुल शरीफ की फातिहा की रस्म अदायगी के साथ महफिलें रंग व लगंर शरीफ की महफिल का एहतमाम किया गया।
उर्स में शिरकत करने के लियें आवामी अकीदतमंदों के अलावा रतलाम, जाओरा, उज्जैन, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हलद्वानी, दिल्ली, नैनीताल आदि बहुत सी जगाहों के जायरीनों ने आकर उर्स में शिरकत कर मजारे मुबारक पर चादरपोशी व गुलपोशी कर मुफाद की मन्नतें व दुआयें मांगी।
जायरीनों के ठहरने व खानपान का दरगाह परिसर में ही दरगाह कमेटी द्धारा इंतजाम किया गया था। साथ ही दरगाह पर लंगर शरीफ की पूरे दिन महफिल सजाई गई। उर्स में हाजिर लोगो को दरगाह के सज्जादानशीनो ने दुआओं से नवाजा व तबर्रुक तकसीम किया।
इस मौके पर दरगाह के पीरजादा हजरत सय्यद इजहार अली शाह, हजरत सय्यद फजले अली शाह, के साथ साथ अफजल अज़ीज़ खान, खान मौहम्मद बली पप्पू, सरफराज इंदौरी, इकरार अली खान, असगर हुसैन, रिजवान, मौलाना आबिद रतलामी, जुम्मा मजाकी, गुलाम मुस्तफा, नासिर भाई, मौहम्मद अहमद, फरमान खान, सय्यद दीदार अली, सय्यद दरबार अली, सय्यद दयार अली, मौहम्मद अरसलान अफज़ल, अब्दुल शाहनवाज, नोमान राईन आदि बहुत से अकीदतमंदों की खासी भीडभाड मौजूद रही।