11:52 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बिसौली में चकबंदी विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा।

बदांयू 24 फरवरी। बदांयू जिले की तहसील बिसोली में चकबंदी विभाग के कर्मचारी रामनरेश को बरेली से एंटीकरप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने एक किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया है। अधिकारी अभी जानकारी नहीं दे रहे कि कितने रुपए की रिश्वत ली। यशपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट लिखाने की कार्रवाई चल रही है।——–**—– सौम्य सोनी