11:29 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

आर के एम अकादमी और लिमरा मेडिकल केयर की ओर से साद इंटरप्राइजेज में जुडो-कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सहसवान: आरकेएम अकादमी और लिमरा मेडिकल केयर की ओर से साद इंटरप्राइजेज में जुडो-कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुरादाबाद, रामपुर और बदायूं जिले के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। आरकेएम अकादमी के संस्थापक रमाकृष्ण सक्सेना उर्फ़ राय साहब, प्रबंधक आदर्श सक्सेना ने बच्चों से खेलों के महत्व पर चर्चा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में लिमरा मेडिकल केयर के फाउंडर डॉ अरशद अली, डॉ गज़ाला रहमान, साद इंटरप्राइजेज के स्वामी हिफ्फुर्जुल रहमान उर्फ़ शिवली का विशेष सहयोग रहा। अकादमी के मोहम्मद अशहर अली, मरियम कमाल, नमरा अली, युसूफ कमाल, लक्ष्य सक्सेना, ग़ुलाल सक्सेना, मुरादाबाद के सुफियान, हर्षिता शर्मा, श्रेया, वैष्णवी तथा रामपुर के आयशा, राफिया ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बच्चों के मेडल तथा प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ दबीरुल हसन पूर्व प्रधानाचार्य ने प्रदान किए। अनिल सैनी, भवेश चांडक, अबीर सक्सेना, मनोज यादव, शुभम चांडक (पीटीआई) बिलाल अहमद, अनीस उर रहमान, ब्रजेश यादव उपस्थित रहे। मार्शल आर्ट कोच अशरफ हुसैन, मुहम्मद नासिर, जाहिद हुसैन राजपूत, विनीत कुमार ने खेल को शानदार निष्पक्ष तरीके से कराया।