सहसवान( बदायूं) सहसवान में जुडो-कराटे व ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुरादाबाद व रामपुर जिले व बदायूं जिले के बच्चों ने प्रतिभाग लिया।
इस मौक़े पर आर. के. एम. अकादमी के संस्थापक रमा कृष्ण सक्सेना उर्फ़ राय साहब तथा प्रबंधक आदर्श कुमार सक्सेना ने बच्चों से खेलो के महत्व पर चर्चा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लिमरा मेडिकल केयर के फाउंडर डॉ अरशद अली व डॉ गज़ाला रहमान तथा साद इंटरप्राइजेज के मालिक हिफ्फुर्जुल रहमान उर्फ़ शिवली का प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष सहयोग व योगदान रहा।
आर. के. एम. अकादमी सहसवान के मोहम्मद अंश कुमार, अशहर अली, मरियम कमाल, नमरा अली, युसूफ कमाल, लक्ष्य सक्सेना, ग़ुलाल सक्सेना तथा मुरादाबाद के सुफियान, हर्षिता शर्मा, श्रेया, वैष्णवी तथा रामपुर के आयशा, राफिया ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बच्चों के मेडल तथा प्रशासहित पत्र मुख्य अतिथि दबीरुर हसन पूर्व प्रधानाचार्य अनिल सैनी, भवेश चांडक, अबीर सक्सेना, मनोज यादव, शुभम चांडक (पी. टी. आई ), बिलाल अहमद, अनीस उर रहमान, ब्रजेश यादव उपस्थित रहे। मर्शियल आर्ट कोच अशरफ हुसैन ब्लैक बेल्ट 8th डान , मुहम्मद नासिर ब्लेक बेल्ट 4th डान, जाहिद हुसैन राजपूत ब्लैक बेल्ट 5th डान तथा संन्सुई विनीत कुमार ब्लैक बेल्ट 3rd डान ने खेल को शानदार निष्पक्ष तरीके से कराया।
/रविशंकर