11:46 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

पंजाब एंड सिंघ बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ।

बदायूं।शहर के मोहल्ला टिकट गंज में पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ हुआ।केंद्र का उद्घाटन सपा युवा नेता सुशांत सिंह राठौर ब बैंक मैनेजर आकाश गुप्ता ने रिबन काटकर किया किया।केंद्र के संचालक पुष्पेंद्र भोजवाल ने बताया कि केंद्र पर बैंक के खाते खोलने,पैसा निकालने और जमा करने सहित कई सुविधाएं हैं,जिसका लाभ ग्राहक आसानी से केंद्र पर आकर ले सकता है,
केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर शिवेन्द्र पटेल,अरविंद गौतम,राजीव पटेल,लवी राठौर,जमुना प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।