12:00 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूँ द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा केन्द्र हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया

*जिलाधिकारी, बदायूँ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा केन्द्र हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।*

आज दिनांक 24-02-2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी बदायूँ “श्रीमती निधि श्रीवास्तव” एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ “डॉ0 बृजेश कुमार सिंह” द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचिता एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। परीक्षा संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया गया तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों, पेयजल,शौचालय एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं / व्यवस्थाओं का अवलोकन कर शिक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।