12:30 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

*एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल के भव्य ‘एस्सेल सिंफनी’ वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने किया भाव-विभोर

उझानी बदायूं 23 फरवरी। एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘एस्सेल सिंफनी’ के नाम से वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन विद्यालय की संजरपुर स्थित नई बिल्डिंग में संपन्न हुआ, जहां विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त माननीय स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ऐडवोकेट रहे, जिनका विद्यालय परिवार ने स्नेह और आदर के साथ स्वागत किया।

प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और भावनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ‘मेरे पापा’ और ‘मैया यशोदा’ जैसे गीतों पर अभिभावकों की आँखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को क्रमशः सक्षम मिस्टी गार्गी पार्थ चढ्ढा ,पलक शर्मा आलिया अंसारी आदि को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 24 वर्ष एक बहुत बड़ा समय होता है और उपस्थित जनसमूह इस बात का साक्षी है की विद्यालय द्वारा निरंतर विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करते हुए उनका लक्ष्य के प्राप्ति हेतु उत्साहित और उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है सांस्कृतिक परिवेश के साथ-साथ माता-पिता का आदर और सम्मान करना भी सिखाया जा रहा है यह अपने में अद्भुत संगम है
24 वर्षों में विद्यार्थियों द्वारा हासिल किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉक्टर इंजीनियर स्पेस साइंटिस्ट आदि पदों को सुशोभित करने वाले विद्यार्थियों के प्रति मुख्य अतिथि ने मुक्त कंठ से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें शिवानी शर्मा, स्नेहा सबा, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोऑर्डिनेटर पिंकी सक्सेना, सचिन उपाध्याय सेजल क्षमा, अंशिका योगेश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु गुप्ता ने मुख्य अतिथि महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उनका प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्नों ने ऊर्जावान मैशअप डांस से समां बांधा। वही
मोबाइल की ताल पर जागरूकता फैलाने वाला भावनात्मक नृत्य।

बच्चों द्वारा’सुनो गणपति बप्पा’ की भक्ति पूर्ण प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके