9:47 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना को साहित्यकारों ने दी भावभीनी श्रृद्धांजलि

बदायूं। उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का आज दुखद निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और आज उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, दिल्ली में अंतिम सांस ली। उनके निधन से साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
शहर के मोहल्ला नई सराय स्थित करवाने अमजद अकादमी के कार्यालय पर शायर व कवियों ने साहित्यकार अशोक खुराना के पुत्र केवल खुराना आईपीएस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। साहित्यकारों ने कहा कि केवल खुराना कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और उत्कृष्ट व्यक्ति थे। उनकी ईमानदारी और समर्पण को देखते हुए ही गणतंत्र दिवस पर महामहिम राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित भी किया था। उनके निधन से बदायूं ने एक बड़ी प्रतिभा को खो दिया, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। 

शोक व्यक्त करने वालों में अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष अहमद अमजदी, राजवीर सिंह तरंग, डॉ मुजाहिद नाज़ कादरी बदायूंनी ,शम्सुद्दीन शम्स मुजाहिदी, शाहनवाज , मुहम्मद अली सहित कई लोग शामिल रहे।