उझानी, कछला 24 फरवरी । कछला में कांवड़ियों का जोश देखते ही बनता है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सड़कों पर कांवड़ियों के समूह बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। शिवभक्त कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। लिहाजा अभी से सड़कों पर चारों तरफ हर-हर और बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। मथुरा जिले के हयातपुर गांव से कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों ने बताया कि मनोकामना पूरी होने पर 101 लीटर की कांवड़ ले जा रहे हैं।
श्रावण माह के अलावा फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि पर्व पर बरेली मथुरा मार्ग पर कांवड़ियों का भारी दबाव रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़ियों के अलग अलग समूहों का रेला देखा जाता है। इस समय दूरदराज के क्षेत्रों के कांवड़ियों का समूह श्रद्धाभाव से जनपद के कछला गंगा घाट पर गाड़ियों, ट्रैक्टर ट्रॉली , बाइक एवं अन्य वाहनों के जरिए कांवड़ भरने जा रहे हैं। वापस लौटकर श्रद्धानुरूप अपने इच्छित शिव मंदिर पर उसे चढ़ाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
———————————-
आस्था के आड़े नहीं आया छोटा कद
जनपद मथुरा के हयातपुर गांव निवासी चार फुट लंबे जीतू एवं उनके सहयोगी कछला गंगा घाट से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ अपने गांव के मंदिर में चढ़ाने ले जा रहे हैं। ईश्वर ने उनको छोटा शरीर दिया है, लेकिन उनके अंदर आस्था का जज्बा कूटकूटकर भरा था। ऐसा शरीर उनकी आस्था के आड़े नहीं आया और 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ पूरे मनोयोग से ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे की प्राप्ति के बाद ये कांवड़ उठाई है। परिवार के सभी लोग शिवरात्रि के दिन अपने गांव के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके/ देवेन्द्र कश्यप