6:19 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी भंडारे में शराबी का उत्पात, ग्रामीणों ने कोतवाली आकर लगाई कार्रवाई की गुहार

उझानी बदायूं 24 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई में बीती शाम एक शराबी ने उत्पात मचा दिया। कथा के बाद आयोजित भंडारे की पंगत में बैठकर शराब पीने को लेकर गाली-गलौज मारपीट होने लगी। लोगों ने बामुश्किल मामले को रफा-दफा किया। आज ग्रामीणों ने कोतवाली आकर शराबी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए तहरीर सोंपी है। आज मल्लामई के सेकडो ग्रामीणों में रतीराम, दुर्गेश, गजेन्द्र, वेदराम, किशनपाल, रामपाल,सोरन,सोरभ, दुर्गपाल, ध्यान पाल, चंद्र पाल, पुष्पेन्द्र, जगदीश, पप्पू आदि ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को गांव के महेंद्र पाल पुत्र मुंशी लाल के खिलाफ भंडारे में शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में अवैध शराब की दुकान चलाते हुए आऐ दिन झगड़ा करता रहता है। कल शाम भी महेंद्र भंडारे की पंगत में शराब पीने लगा मना करने पर वह ध्यान पाल, चंद्र पाल आदि से भिड गया ओर मारपीट करने लगा। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।———********* राजेश वार्ष्णेय एमके।