6:35 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

केवल खुराना इस समय उत्तराखंड में आईजी पद पर कार्यरत थे कल रात उनका निधन हो गया

सनातन धर्म स्कूल के होनहार प्रतिभाशाली भूतपूर्व विद्यार्थी केवल खुराना जी जो कि इस समय उत्तराखंड में आईजी पद पर कार्यरत थे कल रात उनका निधन हो गया है. उनका असमय जाना ना केवल उनके परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण पंजाबी समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है । सनातन धर्म स्कूल में आज बच्चों ने एवं स्कूल के प्रवंधक डी-के चड्डा जी एवं अध्यक्ष श्रीमती सुषमा कथूरिया जी एवं प्रधानाचार्य दिव्या जी एवं रागिनी, निशा, पायल संध्या,नित्या,नेहा आदि अध्यापिकाओं ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की हे ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।