अनंत पै (Anant pai)
(17.11.1929 – 24.02. 2011)
अनंत पै (Anant pai) भारतीय शिक्षाशास्री, भारतीय कॉमिक्स तथा अमरचित्र कथा के संस्थापक थे। 1967 में शुरू की गई इस कॉमिक्स श्रृंखला के द्वारा बच्चों को परंपरागत भारतीय लोक कथाएँ, पौराणिक कहानियाँ और ऐतिहासिक पात्रों की जीवनियों के बारे में बताया गया।