बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं के तत्वावधान में ग्राम बेनीनगला , विकास क्षेत्र -उझानी में सुहाग देवी वफेदार सिंह जूनियर हाईस्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कामेश पाठक ने की मुख्य अतिथि डा गीतम सिंह रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके षट्वदन शंखधार की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।
कामेश पाठक ने पंक्तियां पढ़ी
विश्व पटल पर भारत माँ का गूँज रहा जयकारा है.
कहो गर्व से हम हिंदू हैं, हिंदू राष्ट्र हमारा है ।
डा गीतम सिंह ने पढ़ा
नए चालो चलन हैं सब पुराने हो गए बाहर।
चलन वो भी निभाए थे चलन ये भी निभाना है ।।
पवन शंखधार ने मुक्तक पढ़ा
जमाना जानता है और ये सबने ही माना है
हमारे कर्म के अनुसार ही फल हमको पाना है
हमारा धर्म कहता है करो इज्जत बुजुर्गों की
कभी इनको न ठुकराना ये अनुभव का खजाना है
शायर उज्जवल वशिष्ठ ने शेर पढ़ा
जो भी मेरे क़द से ऊँचे हो गए
उन सभी के सख़्त लहजे हो गए
कुछ ज़ियादा रौशनी की चाह में
बस्तियों के लोग अंधे हो गए
षट्वदन शंखधार ने पढ़ा –
सूर तुलसी कबीरा बिहारी की है
यह फकीरी की है राजदारी की है
एक हिन्दी जुबां अपनी है दोस्त
बाकी हर एक भाषा उधारी की है
जयवीर चंद्रवंशी ने दोहा पढ़ा
मात पिता गुरु संत है जग में चारों धाम।
इनकी सेवा से मिलै यश धन वैभव राम ।
राजवीर सिंह तरंग ने पढ़ा
दीवानगी का मेरी तू कुछ तो ख्याल कर,
लाया हूॅं मैं हथेली पे दिल को निकालकर।
कार्यक्रम का संचालन पवन शंखधार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक प्रियंका यादव, उमेश यादव, मुकेश यादव,संतोष कुमार, पूनम सक्सेना, शाह आलम , स्वाती चौधरी, सविता , पूजा , रिचा, किरन ,वीटू आदि उपस्थित रहे।