9:49 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कछला गंगा घाट पर बम-बम भोले की गूंज

कछला,उझानी बदायूं 24 फरवरी।
कछला गंगा घाट पर रविवार से महाशिवरात्रि का कांवड़ मेला शुरू हो गया। जिला, तहसील एवं पालिका प्रशासन ने मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेडिकल सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी 24 घंटे सुचारू रहेंगी। मेले में दो लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। बदांयू के कछला में कांवड़ मेला पहले ही शुरू हो गया है। गंगा घाटों पर कांवड़ मेला शुरू होते ही बम-बम भोले की गूंज तेज होने लगी है।

डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कछला घाट का निरीक्षण कर बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। 60 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे मेडिकल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। आग से बचाव के लिए अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं।

गंगा में गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई है और गोताखोरों व नावों की तैनाती की गई है। पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान भी मोटरबोट से गश्त पर रहेंगें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रविवार शाम से दो दिनों तक बड़े वाहनों की मेला क्षेत्र में एंट्री बंद रहेगी। मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग बनाई गई हैं।
घाट पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और जनरेटर से वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

कछला से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों का क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया है। रविवार को पीलीभीत से शिवभक्तों का जत्था कछला से लगभग 101 लीटर जल लेकर बोल बम बोल बम उदघोष के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 25 से 30 किमी तक यात्रा आराम से कर लेते हैं।

कांवड़ लाने के लिए शिवभक्त रवाना

कछला से गंगाजल लाने के लिए क्षेत्र से शिवभक्त रवाना होने लगे हैं। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है। कांवड़िया अपने-अपने नगरों, गांवों और मंदिरों में 26 तारीख को शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।———–*——— राजेश वार्ष्णेय एमके, देवेन्द्र कश्यप।