12:56 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगा घाट की संत निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफाई

कछला बदायूं 24 फरवरी।
कछला के भागीरथी गंगाघाट पर संत निरंकारी मिशन सहसवान और बिसौली की इकाई के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुये संचालक रमेश चन्द्र ने गंगाघाट के सभी दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं से अपील करते हुये कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि गंगाघाट के किनारे गंदगी न हो । अगर कोई श्रद्धालु गंगा में गन्दगी करता है तो उसे प्रेम से समझायें और गंगाघाट पर गन्दगी होने से रोकें नगर पंचायत चैयरमैन जगदीश सिंह लौनिया चौहान ने कहा कि हम सभी को स्वयं अपना कुछ समय देकर गन्दगी को मिटाना चाहिये सफाई एक अभियान है जो किसी एक के बूते संभव नहीं है। इस दौरान सहसवान और बिसौली की इकाई के लगभग 60 स्वंयसेवी मौजूद रहे। स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम को प्रारंभ कर सम्पूर्ण गंगाघाट पर सफाई की गई चैयरमैन ने स्वयं सफाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहित तोमर,  संत निरंकारी फाउंडेशन के मुखी राजेश सक्सेना, नरेशपाल, सत्यवीर सिंह, अखिलेश, मेघा, लक्ष्म , शशि, शालू आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे
——————-
देवेन्द्र कुमार सिंह कश्यप