नगला डल्लू स्कूल में प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित बीडीईपी स्कूल में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को मैनेजर कीर्ति बाबू ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होनें कहा कि शिक्षा लोगों को हमेशा जीवन में आगे बढ़ाने का काम करती है। इसलिए लोगों को चाहिए वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा अवश्य दिलाए। इस मौके पर प्रिंसिपल वर्षा शाक्य, मोरपाल शाक्य, राजू शाक्य, प्रभात भटनागर, हरिओम, अनिल चौहान, शोभित, निशात बी, समरा, नौशीन, अलीशा आदि मौदूद रहे।