हाइवे पर सांड से टकराई दो बाइक, चार लोग हुए घायल
बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे पर रविवार की दोपहर एक सांड से दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। यह हादसा मार्ग पर स्थित अरविंद कोल्ड स्टोर के पास हुआ। सभी घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मगधरा निवासी पप्पू पुत्र रघुवर सिंह और लालाराम पुत्र अयोध्या प्रसाद पैर के दर्द की दवा लेने के लिए बाइक से बिसौली को जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे पर अरविंद कोल्ड स्टोर के सामने से गुजरी, तभी अचानक से सड़क पर दो सांड आ गए। जिससे उनकी टकरा गई। उनकी बाइक के पीछे नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद और आसिफ आ रहे थे। उनकी बाइक भी साड़ों से टकरा गई। वह भी चोट लगने से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सांड को वहां से भगाया। उन्होंने सभी घायलों को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इलाज कराने के बाद सभी लोग अपने घर को चले गए। बताते है कि उक्त मार्ग पर सांड अक्सर घूमते रहते है, जिनसे आए दिन बाइक आदि वाहन टकराते रहते है।