यूपी बोर्ड परीक्षा कल से, सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी
बिल्सी। सोमवार से शुरू हो रही यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी नगर क्षेत्र में बने सभी तीनों केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी भी आज कक्ष की जानकारी लेने के लिए संबंधित केंद्रों पर पहुंचे। 24 फरवरी को बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाओं में नकल ना हो इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की भी तैनाती की गई है। ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षक का रोजाना रूम डायरी में पूरा विवरण दर्ज होगा। नगर के एनए इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक रामवीर सिंह ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रही परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है सभी कक्षा में सीटिंग प्लान हो गया है। उसी के अनुसार परीक्षार्थी कक्ष में बैठेंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए आंतरिक सचल दल भी गठित किया गया है जो परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से तलाशी लेगा। इसी तरह नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, नन्नू नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज, ग्राम समाज इंटर कॉलेज बैरमई बुजुर्ग आदि केंद्रों पर भी परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगा। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति केंद्र के आसपास ना रहे।